संभल, मई 5 -- शहर की सब्जी व फल मंडी में अतिक्रमण की बढ़ती समस्या पर सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार ने सख्त रुख अपनाया है। शनिवार को उन्होंने मंडी परिसर का औचक निरीक्षण कर सड़कों पर फैलते व्यापार और उससे उत्पन्न हो रही जाम की गंभीर स्थिति को देखा। उन्होंने व्यापारियों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि अब अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने पाया कि अधिकांश व्यापारी दुकान के अंदर बिक्री करने की बजाय सड़क पर ही सामान फैला कर बेच रहे हैं, जिससे मंडी क्षेत्र में सुबह के समय भारी जाम की स्थिति बन जाती है। इससे किसानों को अपने उत्पाद मंडी तक पहुंचाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में उन्होंने मंडी परिसर में व्यापारियों के साथ बैठक की और सभी को चेताया कि यदि अगली बार अतिक्रमण ...