पीलीभीत, मई 18 -- भारत स्काउट और गाइड उप्र की ओर से जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल में किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला मुख्यायुक्त/सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर ने की। गत वर्ष की कारवाई की पुष्टि की गई। जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट सचिन सक्सेना ने अनुपालन आख्या सदन को सुनाई। इससे बाद वर्ष 2024-25 की समस्त संगठन एवं प्रशिक्षण विभाग की गतिविधियों को प्रोजेक्टर के जरिए कार्यकारिणी को बताया। सहायक आयुक्त स्काउट कमल मोहन पांडेय ने जिला संगठन आयुक्त के मानदेय बढ़ोतरी के लिए सदन को अवगत कराया। जिला रोवर आयुक्त डॉ. दुष्यंत कुमार और समस्त कार्यकारिणी द्वारा 5 प्रतिशत प्रतिवर्ष बढ़ोतरी की सहमति बनी। स्काउट भवन पीलीभीत पर टाइल्स, रंगाई-पुताई व सीसीटीवी युक्त करने पर जिला कार्यकारिणी की सहमति मिली। जिला संगठन आयुक्त गाइड श...