पीलीभीत, जुलाई 31 -- पीलीभीत। गन्ना राज्यमंत्री के नगर पालिका में नामित प्रतिनिधि राकेश सिंह और नगर पालिका के कुछ सभासदों की शिकायत पर डीएम के निर्देश पर एडीएम ने जांच अधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट को बनाते हुए चार सदस्सीय जांच टीम का गठन कर दिया है। एक बार पूरी हो चुकी जांच पर उठे सवालों के बाद अब फिर से तथ्यों के साथ रिपोर्ट देने के निर्देश जारी हुए हैं। जांच टीम का गठन होने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर ने जांच टीमें अधीशासी अभियंता बिजली, लोनिवि और जल निगम बरेली के अभियंता के साथ मंगलवार की शाम को बैठक की। इसमें तय हुआ कि बिजली के उपकरणों को लेकर बिजली अभियंता अपनी विस्तृत जांच कर रिपोर्ट देंगे। जल निगम समेत अन्य निर्माण संबंधी कार्याों व प्रस्तावों पर जांच दोबारी की जाएगी। नामित प्रतिनिधि राकेश सिंह के द्वारा सात बिंदुओं पर पूर्व ...