हल्द्वानी, जून 30 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी के नए सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान ने सोमवार को शाम दफ्तर पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। इस मौके पर दफ्तर में मौजूद कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी का स्थानांतरण हो जाने के बाद यह पद खाली चल रहा था। रविवार को जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने नैनीताल के डिप्टी कलेक्टर गोपाल चौहान को अग्रिम आदेशों तक हल्द्वानी के सिटी मजिस्ट्रेट का कार्यभार प्रदान करने का आदेश जारी किया। जिलाधिकारी के आदेश के बाद गोपाल चौहान ने हल्द्वानी में कार्यभार ग्रहण किया। चौहान कार्यभार ग्रहण करने के बाद हल्द्वानी में नगर निगम और प्रशासन की ओर से चलाए गए अतिक्रमण के खिलाफ अभियान में मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि शहरवासियों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा। शहर में जाम से निपटने और पार्किंग...