पीलीभीत, अगस्त 7 -- बुधवार को पूर्वान्ह में थमी बारिश के बाद छिटपुट बूंदाबांदी के बीच शहर की मंडी समिति के अंतर्गत बंद नालों की वजह से जलभराव हो गया। गनीमत रही कि बड़ा नुकसान नहीं हुआ। पर सब्जी विक्रेताओं समेत मंडी आने जाने वालों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। बंद नालों को खुलवाने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट व मंडी सचिव ने निरीक्षण कर निर्माण विंग को हिदायतें दीं। शहर के अंदर ही मंडी समिति दो तरफ से तलैया की वजह से घिरा हुआ है। यहां आसपास तीन नाले हैं जिनकी नियमित सफाई नहीं है। इस वजह से यहां पानी निकासी की समस्याएं रहती हैं। पिछली साल भी बारिश के दौरान मंडी पानी पानी हो गई थी। मंगलवार की रात्रि में मंडी में बंद नालों को खुलवाने के लिए निर्देशित करने के बाद बुधवार को सुबह मंडी सचिव प्रवीण कुमार अवस्थी को साथ में लेकर सिटी मजिस्ट्रेट व मंड...