उन्नाव, अगस्त 19 -- उन्नाव, संवाददाता। आसीवन थाना क्षेत्र के मियागंज चौराहा पर मंगलवार सुबह सिटी मजिस्ट्रेट के वाहन चालक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वृद्ध मां व बेटे जख्मी हो गए। हादसा देख सिटी मजिस्ट्रेट ने अपने वाहन से घायलों को मियागंज सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद वृद्धा की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव के रहने वाले राम भजन की वृद्ध पत्नी सुषमा देवी रक्षाबंधन के त्योहार पर मधेगंज पुलिस चौकी लखनऊ मायके गई हुई थी। मंगलवार सुबह बेटे अंश के संग की बाइक पर पीछे बैठकर मां सुषमा देवी घर लौट रही थी। इसी दरम्यान आसीवन थाना क्षेत्र के मियागंज चौराहा पर उन्नाव से हसनगंज की ओर जा रही सिटी मजिस्ट्रेट की गाड़ी के चालक ने लखनऊ मार्ग पर वाहन को अचानक मोड़दिया। जिससे स...