मुजफ्फर नगर, अप्रैल 17 -- मंसूरपुर थाना क्षेत्र की नरा गांव निवासी सुरभि को काशीराम कॉलोनी में महीनों आवेदन करने के बावजूद अभी तक आवास तो नहीं मिला, लेकिन बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में फरियाद लेकर आने पर तबीयत जरूर बिगड़ गई। गर्मी से परेशान और कैंसर पीड़ित महिला सिटी मजिस्ट्रेट से आवास के लिए फरियाद लगा ही रही थी कि उसे खून की उल्टी शुरू हो गई। नाक से भी खून निकलने लगा। सिटी मजिस्ट्रेट ने तत्काल महिला को अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल भेजकर इलाज शुरू करवाया। बाद में प्राथमिक उपचार देकर महिला को घर भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार सुरभि को डूडा द्वारा काशीराम आवास योजना के तहत घर आवंटित किया गया था, लेकिन वह कैंसर का इलाज कराने के लिए दिल्ली एम्स में भर्ती थी, जिस वजह से घर का आवंटन नहीं हुआ। बताया जाता है कि वह पिछले चार- पांच महीने स...