बरेली, जनवरी 28 -- शंकराचार्य और यूजीसी नियमों को लेकर इस्तीफा देने वाले पीसीएस अधिकारी अलंकार अग्निहोत्री को लेकर पुराने और नए विवाद चर्चा में आने के साथ वायरल होने लगे हैं। पिछले साल 14 अगस्त को आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के पदाधिकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में जमकर हंगामा किया था। उनके कार्यालय में हनुमान जी की फोटो लगी देख पदाधिकारी भड़क गए थे। उनका कहना था कि शासनादेश के अनुसार सरकारी कार्यालयों में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पोस्टर या प्रतिमा ही लगाई जानी चाहिए। पदाधिकारियों के विरोध पर सिटी मजिस्ट्रेट ने इसे अपनी निजी आस्था से जोड़कर जवाब दिया, जिससे विवाद और बढ़ गया। देखते ही देखते कार्यालय के भीतर नारेबाजी शुरू हो गई। काफी देर तक चले हंगामे के बाद कार्यालय में बाबा साहब अंबेडकर और महात्म...