हल्द्वानी, मार्च 7 -- हल्द्वानी, संवाददाता। बिठौरिया ग्रीन वैली एनक्लेव में कई साल से बनी पेयजल समस्या के समाधान की मांग सिटी मजिस्ट्रेट से की गई है। शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि लगातार मांग किए जाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। जिससे स्थानीय लोगों को आर्थिक के साथ ही मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हल्द्वानी में पेयजल का संकट लगातार बढ़ रहा है। शहर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में साल भर समस्या रहती है। पानी की आपूर्ति के लिए यहां लगाए गए ट्यूबवेल भी पानी देने में फेल हो रहे हैं। लंबे समय से पानी को जूझ रहे बिठौरिया के लोगों ने शुक्रवार को सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा। कहा कि घरों में लगे कनेक्शन शो पीस बन गए हैं। पांच मीटर की दूरी पर लगे ट्यूबवेल से ऊंचाई ज्यादा होने से प...