प्रयागराज, नवम्बर 19 -- प्रयागराज में सिटी बसें बंद होने के बाद बेरोजगार हुए संविदा परिचालकों को आखिरकार बड़ी राहत मिल गई है। यूपी रोडवेज ने 150 से अधिक परिचालकों को संविदा पर नियुक्ति देने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश जारी किए हैं। प्रयागराज के साथ रोडवेज के सात रीजन कानपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, मेरठ, वाराणसी और बरेली को भी राहत मिली है। आपके अखबार 'हिन्दुस्तान' ने लगातार इस मुद्दे को उठाया था और बेरोजगार परिचालकों की पीड़ा को प्रमुखता से सामने रखा था। उसी का परिणाम है कि अब इन परिचालकों को पुनः रोजगार का अवसर मिल रहा है। प्रयागराज में फरवरी 2023 में डीजल से चलने वाली 100 से ज्यादा बसों की फिटनेस समाप्त होने के कारण उनका संचालन रोक दिया गया था। इससे करीब 350 चालक और परिचालक बेरोजगार हो गए। चालकों को तो बाद की रोडवेज भर्तियों में अवसर मि...