हल्द्वानी, मार्च 4 -- हल्द्वानी। शहर में यातायात की सुगमता के लिए सिटी बस सेवा शुरू करने से पूरा शहर एक रिंग रोड सर्किल की तरह आपस में जुड़ा नजर आएगा। इससे लोगों को शहर के किसी भी छोर से दूसरे कोने तक आने-जाने में सहूलियत होगी। विशेषकर नौकरीपेशा लोगों को सिटी बस संचालन से सबसे अधिक सुविधा मिलेगी। उनके समय की बचत होगी, वहीं खर्च में भी कटौती आएगी। हल्द्वानी शहर में सिटी बस संचालन के लिए परिवहन विभाग 2023 से कवायद में जुटा है। इसके लिए सर्वे के बाद छह रूट तो तय कर लिए हैं, लेकिन एक साल बाद भी इनका संचालन शुरू नहीं हो सका है। सिटी बस सेवा शुरू होती है तो हल्द्वानी शहर से 10 से 20 किमी वाले क्षेत्र भी बस सेवा से जुड़ जाएंगे। कोई बस 45 किमी का चक्कर लगाएगी तो कोई 18 किमी में घूमेगी। जिससे दूर आने-जाने वाले लोगों को भी सहूलियत होगी और शहर के अं...