लखनऊ, फरवरी 21 -- लाटूश रोड पर पीली मस्जिद के पास शुक्रवार को सिटी बस ने सड़क पार कर रहे आठ वर्षीय मासूम को टक्कर मार दी। टक्कर से मासूम के दोनों पैर में चोट आ गई। राहगीरों को जुटता देख आरोपित बस लेकर भाग निकला। मासूम का बलरामपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है। उधर, दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर परिवार वालों ने हंगामा काटा। कैसरबाग घसियारी मंडी निवासी गुफरान खान का आठ वर्षीय बेटा बिलाल खान शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे लाटूश रोड पर पीली मस्जिद के पास सड़क पार कर रहा था। इस बीच पीछे से आई सिटी बस ने बिलाल को टक्कर मार दी। टक्कर से बिलाल के दोनों पैर में चोट आ गई। हादसा देख अफरा- तफरी मच गई। राहगीरों को जुटता देख आरोपी ड्राइवर गाड़ी लेकर भाग निकला। परिवार वाले बिलाल को बलरामपुर अस्पताल ले गए। जहां उसका इलाज चल रहा है। इंस्पेक्टर कैसर...