गुड़गांव, फरवरी 20 -- गुरुग्राम। सिटी बस कार्ड से यात्री कहीं भी ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे। गुरुग्राम महानगर सिटी बस लिमिटेड (जीएमसीबीएल) को नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) के लिए दो बैंक ने प्रस्ताव दिए हैं। दोनों बैंक ने कार्ड की कीमत 100 रुपये रखी है, लेकिन एक बैंक ने 25 रुपये कैशबैक का ऑफर दिया है। जीएमसीबीएल अधिकारियों ने इस मामले से गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को अवगत करवा दिया है। किसी एक बैंक के प्रस्ताव को जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है। यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए जीएमसीबीएल ने मौजूदा कार्ड के बदले में यात्रियों को नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड उपलब्ध करवाने की योजना बनाई है। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और एयरटैल बैंक ने प्रस्ताव दिए हैं। दोनों बैंक ने कार्ड की कीमत 100 रुप...