धनबाद, सितम्बर 22 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता विश्व कार-फ्री डे पर धनबाद में डबल द बस मुहिम को नागरिक समाज और स्थानीय युवाओं ने मजबूत आवाज दी। हाथों में डबल द बस का पोस्टर लिए लोगों ने शहर में पब्लिक बसों की संख्या को बढ़ाने की मांग सरकार से की। धनबाद में आज मुश्किल से 15 सिटी बसें ही चल रही हैं। रविवार को एसएसएलएनटी कॉलेज के बाहर आशा किरण युवा संस्थान की मालती तांती के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपस्थित शहर के लोगों और विद्यार्थियों ने बैनर और पोस्टर लेकर मांग की कि शहरी और अर्धशहरी क्षेत्रों में सार्वजनिक बस सेवाओं के लिए बजट आवंटन बढ़ाया जाए। 2030 तक 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले सभी शहरों में बसों की संख्या दोगुनी करने की मांग की। इस अवसर पर मालती तांती ने कहा कि धनबाद जैसे औद्योगिक शहर में प्रदूषण, जाम और असमान...