गोरखपुर, जनवरी 28 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। इलेक्ट्रिक बसों को अब इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर (आईसीसीसी) से जोड़ा गया है। नगर निगम के आईटीएमएस कंट्रोल रूम से सभी बसों की लाइव लोकेशन देखी जा सकेगी। इन बसों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए पैनिक बटन, सीसीटीवी कैमरे और कंट्रोल रूम से लाइव लोकेशन की सुविधा थी, जो अब पूरी तरह से कार्यात्मक हो चुकी है। यह व्यवस्था खासकर महिलाओं के लिए सुरक्षा को बढ़ाएगी। सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के कार्यपालक लव कुमार सिंह ने बताया कि सभी इलेक्ट्रिक बसों में लगे सीसीटीवी कैमरे और पैनिक बटन अब जीपीएस से कनेक्ट हो गए हैं। पहले इनकी निगरानी महेसरा ई-बस डिपो से होती थी, लेकिन अब नगर निगम प्रशासन ने इसे आईटीएमएस कंट्रोल रूम से भी जोड़ दिया है। इस व्यवस्था में एक महिला कर्मचारी को तैनात किया गया है। जो रोजा...