गया, जून 26 -- फतेहपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को लोहिया स्वच्छता मिशन कार्यक्रम को लेकर प्रखंड समन्वयक चंद्रशेखर की अध्यक्षता समीक्षा बैठक की गई। इसमें स्वच्छता अभियान के तहत कचड़ा प्रबंधन कार्य की गहन समीक्षा की गई। बैठक में मौजूद रहे पंचायत समन्वयकों को अभियान चलाकर जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों को कचड़ा प्रबंधन के प्रति जागरूक करने और वेंडरों से डोर टू डोर जाकर सीटी बजाकर कचड़ा का उठाव कराने की जिम्मेवारी दी गई। प्रखंड समन्वयक चन्द्रशेखर ने बताया कि बैठक में प्रखंड की सभी पंचायतों में चल रहे कचड़ा प्रबंधन कार्य की समीक्षा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...