गोरखपुर, दिसम्बर 19 -- गोरखपुर। एडी हेल्थ डॉ. जयंत कुमार और सीएमओ डॉ. राजेश झा ने शुक्रवार को बसंतपुर अर्बन पीएचसी में बने प्रदेश के पहले सिटी पॉली क्लिनिक का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां के पंजीकरण से लेकर लैब और दवा वितरण तक की व्यवस्था देखी। सीएमओ ने एडी हेल्थ को डिजिटल प्रेसक्रिप्शन की व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एडी हेल्थ ने सभी चिकित्सा अधिकारियों और मरीजों से संवाद भी किया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मेघा, सिटी पॉली क्लिनिक के चिकित्सक और बसंतपुर नगरीय स्वास्थ्य केंद्र के कर्मी भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...