रुद्रपुर, दिसम्बर 4 -- खटीमा, संवाददाता। डीएफओ हिमांशु बागड़ी एवं नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने साल बोझी नंबर एक की खाली पड़ी वन विभाग की भूमि पर सिटी पार्क के निर्माण को लेकर मौका-मुआयना किया। नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने बताया कि जल्द ही मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल सिटी पार्क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। नगर पालिका एवं वन विभाग के संयुक्त प्रयास से पीलीभीत रोड साल बोझी वनविभाग की खाली पड़ी भूमि में स्वच्छ खटीमा, सुंदर खटीमा, स्वस्थ खटीमा की तर्ज पर सिटी पार्क में ओपन जिम, रनिंग ट्रैक, एडवेंचर्स क्रीड़ा स्थल, योग सेंटर एवं बच्चों के लिए पार्क का निर्माण किया जाएगा। तीन माह के भीतर पार्क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। डीएफओ हिमांशु बागड़ी ने कहा कि सिटी पार्क के निर्माण की तैयारियां जल्द से जल्द कर ली जाए...