बोकारो, जुलाई 27 -- शनिवार को सिटी पार्क के शहिद उद्यान में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व सैनिको ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी व वीर गाथा याद किया। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद बोकारो जिला इकाई की ओर से आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत नगर सेवा विभाग बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक कुंदन कुमार व डीएवी सेक्टर 04 के प्राचार्य एसके मिश्रा, बीएसएल सिक्योरिटी के कर्नल आरएस शेखावत ने किया। उपस्थित पूर्व सैनिकों व जनसमूह को देश व वीर जवानों के गौरव को बनाए रखने की शपथ दिलाई। इस दौरान शहीदों के गगनभेदी नारा से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। पूर्व सैनिक राकेश मिश्रा सहित अन्य उपस्थित पूर्व सैनिक ने कहा कि हर साल 26 जुलाई को देश के वीर सपूतों की याद में कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। 1999 में कारगिल युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के उपलक्ष्य म...