कानपुर, जुलाई 11 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी लिमिटेड के बेड़े 150 और नई ई-बसें शामिल होंगी। ये बसें कानपुर के आसपास सटे जिलों के रूटों पर चलेंगी। इससे कानपुर सहित आसपास जिलों में आवाजाही के लिए हर 30 मिनट में बस उपलब्ध होंगी। शहर के व्यस्त रूटों पर भी इन बसों को चलाया जाएगा। कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी लिमिटेड के अधीन तीर्थांकर और पीएमआई कंपनी अनुबंध पर उन्नाव, फतेहपुर सहित तीन रूटों पर 98 बसों का संचालन कर रही है। इसके इतर औसतन 78-80 बसें ही रोजाना इन रूटों पर चलती हैं। ई-बस सेवा से जुड़े अफसरों ने बताया, लंबे समय से नई ई-बसों की मांग चल रही थी। सब कुछ ठीकठाक रहा तो अक्तूबर के आखिरी सप्ताह तक ये बसें कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी लिमिटेड के बेड़े में शामिल हो जाएंगी। समझौते के शर्तों पर खरी नहीं उतरी कंपन...