रांची, सितम्बर 20 -- रांची, संवाददाता। स्वस्थ नारी, स्वस्थ परिवार थीम पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इटकी रोड में सिटी ट्रस्ट हॉस्पिटल एवं सिटी नर्सिंग कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर का उद्घाटन अस्पताल के चेयरमैन डॉ. एमएन सिंह, निदेशक डॉ. मुकेश सिंह और प्राचार्या डॉ. मृणालिनी पांडेय ने किया। नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों और अन्य लोगों ने 57 यूनिट रक्तदान किया। मौके पर डॉ. सिंह ने कहा कि स्वस्थ नारी ही स्वस्थ समाज और देश की आधारशिला है। उन्होंने रक्तदाताओं को हेलमेट भेंट कर सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञ डॉक्टरों ने रक्तदान के लाभ और स्वास्थ्य संबंधी सुझाव साझा किए। अंत में रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...