रुद्रपुर, जून 17 -- रुद्रपुर। सिटी क्लब की प्रबंध समिति के चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। 20 जून को सदस्य पद के लिए सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक नामांकन होगा। इसके बाद दोपहर 12 से एक बजे तक नामांकन पत्रों पर आपत्तियां दर्ज होंगी और जांच की जाएगी। नाम वापसी का समय दोपहर तीन बजे शाम पांच बजे तक रखा गया है। वहीं 22 जून को सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक चुनाव होगा और शाम पांच बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। जिला शासकीय अधिवक्ता एडवोकेट बरीत सिंह को चुनाव अधिकारी बनाया गया है। बरीत सिंह ने बताया कि सिटी क्लब के लिए आठ पदाधिकारियों का चुनाव होना है। वहीं तीन दिन पहले से ही नामांकन पत्र की बिक्री शुरू हो जाएगी। नामांकन पत्र का शुल्क 1000 रखा गया है। चुनाव लड़ने के लिए तीन साल पुरानी सदस्यता होनी आवाश्य...