रुद्रपुर, जून 22 -- रुद्रपुर, संवाददाता। सिटी क्लब में रविवार को कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। कुल 10 प्रत्याशियों में से आठ सदस्य निर्वाचित हुए। मतदान बैलेट पेपर के माध्यम से कराया गया, जिसमें क्लब के 546 मतदाताओं में से 444 ने मतदान किया। रविवार को सुबह आठ बजे से सिटी क्लब में कार्यकारिणी सदस्यों के लिए मतदान शुरू हुआ। चार बजे तक मतदान हुआ। इसके बाद पांच बजे से मतगणना शुरू हुई। करीब दो घंटे चली मतगणना के बाद सात बजे विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की गई। विजयी कार्यकारिणी सदस्यों में संजय ठुकराल को 388 वोट, पंकज बंगा को 365, मनीष गंगरेजा को 340, राजेश कुमार उर्फ बल्लू को 343, अनुज कुमार अग्रवाल 'नीटू' को 302, सुखदेव सिंह भल्ला को 300, एडवोकेट नरेंद्र बंसल को 300 और सुरेश धींगरा को 301 मत प्राप्त हुए। वहीं...