गाज़ियाबाद, अप्रैल 18 -- गाजियाबाद। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले जा रहे अंडर-19 मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को सिटी क्रिकेट एकेडमी ने फोनिक्स क्रिकेट फाउंडेशन को 201 रन से करारी शिकस्त दी। धनंजय सिंह को शतक जड़ने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। नेहरू नगर स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शुक्रवार को टॉस जीतकर सिटी क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते आठ विकेट खोकर 367 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। धनंजय सिंह ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 173 रन बनाए। भविष्य मलिक ने 64 रन और करण ने 41 रन का योगदान दिया। अर्णव कुमार को चार विकेट प्राप्त हुआ। बड़े लक्ष्य को हासिल करने मैदान पर उतरी फोनिक्स क्रिकेट फाउंडेशन की टीम विपक्षी गेंदबाजों के सामने 33 ओवर में ही 168 रन पर ही ढेर हो गई। इधर से रमन गुप्ता ने सबसे ज्यादा 44 रन और तनुभवन न...