बिजनौर, फरवरी 26 -- सिटी क्राउन पब्लिक स्कूल का पहला वार्षिकोत्सव काफ़ी धूमधाम से मनाया। अतिथियों ने प्रीनर्सरी और नर्सरी के छात्रों ने कविता पाठ, गायन और नृत्य की जमकर सराहना की। मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। मेहंदी विला में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चेयरपर्सनपति ज़ैद रशीद और विशिष्ट अतिथि भूतपूर्व चेयरमैन मक़सूद अंसारी, गिजाल मेहँदी, प्रिंसिपल रजिया ज़ैदी आदि ने विजेता छात्रों को प्रमाण पत्र और पदक देकर सम्मानित किया। मौ. ज़ैद रशीद ने शहर में होने वाली हर सार्थक शिक्षा पहल के लिए अपने समर्थन का आश्वासन दिया। पूर्व चेयरमैन मक़सूद अंसारी ने छात्रों में आदर्श मूल्यों को विकसित करने के महत्व पर ज़ोर दिया। प्रधानाचार्या रज़िया ज़ैदी ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि स्कूल ने छात्रों के व्यक्तित्व को विकसित कर...