रुद्रपुर, अक्टूबर 9 -- खटीमा। सिटी कॉन्वेंट स्कूल में स्पोर्ट्स एकेडमी का शुभारंभ हो गया। गुरुवार को स्कूल एमडी प्रवीण उपाध्याय और एजुकेशन डायरेक्टर तिलक उपाध्याय ने संयुक्त रूप से स्पोर्ट्स एकेडमी को स्कूली बच्चों के लिए समर्पित किया। आधुनिक तकनीक के माध्यम से बच्चों को प्रारंभ से ही क्रिकेट के गुर सिखाए जाएंगे और उन्हें दक्ष बनाया जाएगा। एमडी ने कहा कि इसके लिए बेहतरीन कोच बच्चों को प्रशिक्षण देंगे। तिलक उपाध्याय ने कहा कि आधुनिक शिक्षा के साथ खेल बच्चों के लिए बहुत जरूरी है। इस दौरान स्कूल प्रिंसिपल शुभ्रा सक्सेना, राजेश पांडे, वंदना, प्रकाश सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...