रुद्रपुर, मई 7 -- खटीमा, संवाददाता। सिटी कॉन्वेंट स्कूल में बुधवार को सुरक्षा को लेकर बच्चों ने मॉकड्रिल की। विद्यालय के एनसीसी कैडेटों को भी बताया गया कि कैसे किसी असामान्य परिस्थिति में हमें स्वयं को और सभी को सुरक्षित रखना है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश के 244 चिह्नित सिविल डिफेंस जिलों में सात मई को मॉकड्रिल करने का आदेश दिया है। इसी के मद्देनजर विद्यालय में एक सायरन बजाया गया। इसके बजते ही सभी बच्चों ने अपने कक्षाओं की सारी लाइटें बंद करके और पर्दे लगाकर कक्षा की मेजों के नीचे अपने कानों को बंद करते हुए स्वयं को सुरक्षित किया। विद्यालय के मैदान में खेल रहे बच्चों ने वहीं पर लेटकर खुद को सुरक्षित रखने की प्रक्रिया को सीखा। प्रधानाचार्य डॉ. अमित रोनाल्ड चौहान ने विद्यालय में उपस्थित 1200 बच्चों और विद्यालय कर्मचारियों को इस सिविल डिफ...