रुद्रपुर, नवम्बर 9 -- खटीमा, संवाददाता। राज्य स्थापना दिवस पर सिटी कॉन्वेंट स्कूल में उल्लास, देशभक्ति और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिला। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक प्रवीण उपाध्याय, एजुकेशनल डायरेक्टर तिलक उपाध्याय, प्राचार्य शुभ्रा सक्सेना और एडमिन ऑफिसर राजेश जोशी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक वेशभूषा में लोकनृत्य, लोकगीत, कविता पाठ और नाट्य प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। बच्चों की प्रस्तुतियों में उत्तराखंड की संस्कृति, परंपरा और वीरता की झलक साफ दिखी। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक प्रवीण उपाध्याय ने एनसीसी कैडेट्स संग खटीमा शहीद स्मारक पहुंचकर राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि शहीदों के संघर्ष और बलिदान से ही हमें उत्तराखंड राज्य मिला है, और हमें शिक्षा, सेवा व सदाचार से...