रुद्रपुर, मई 5 -- खटीमा। 78 यूके बटालियन एनसीसी यूनिट हल्द्वानी के तत्वाधान में जूनियर डिवीजन एनसीसी भर्ती का सोमवार को आयोजन किया गया । भर्ती प्रक्रिया का प्रारंभ हल्द्वानी से आए आर्मी एनसीसी के सूबेदार बालम सिंह तथा हवलदार दिनेश बुंगला द्वारा किया गया। जिसमें 25 विद्यार्थियो का चयन किया गया। विधार्थियो का चयन उनकी शारीरिक दक्षता,लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार द्वारा किया गया। भर्ती प्रक्रिया में विद्यालय के कक्षा 8 व 9 के 135 बच्चों ने प्रतिभाग किया। नेवी एनसीसी से आए सूबेदार बालम सिंह ने बच्चों को एनसीसी के महत्व को समझाते हुए विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्रदान की और कहा कि कक्षा आठ, नौ तथा ग्यारह के बच्चों को एनसीसी अवश्य लेनी चाहिए, जिससे उन्हें ए और बी सर्टिफिकेट प्राप्त होते हैं और इसके पश्चात कॉलेज में सी सर्टिफिकेट मात्र 6 माह मे...