रुद्रपुर, मई 18 -- खटीमा। सिटी कॉन्वेंट स्कूल में छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इसमें नवगठित मंत्रिमंडल ने बैंड के साथ मार्चपास्ट कर शपथ ग्रहण की। शनिवार को नवगठित छात्र परिषद में कार्तिक पाण्डेय को हेड ब्वॉय, स्नेहा चंद को हेड गर्ल, यश जोशी को वाइस हेड ब्वॉय एवं हिमांकी अधिकारी को वाइस हेड गर्ल नियुक्त किया गया। सांस्कृतिक प्रमुख वर्षा सिंह और वाइस सांस्कृतिक प्रमुख आस्था, स्पोर्ट्स कैप्टन मयंक सिंह और वाइस स्पोर्ट्स कैप्टन दीपांशु बनाए गए। इसके अलावा चारों हाउस के कैप्टन और वाइस कैप्टन भी नियुक्त किए गए। सभी कक्षाओं नर्सरी से लेकर 12 तक कक्षा मॉनिटर, प्रीफेक्ट, क्लासरूम इंचार्ज और क्लास रो इंचार्ज नियुक्त किए गए। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को प्रधानाचार्य डॉ. अमित रोनाल्ड चौहान ने पद एवं कर्तव्य की शपथ दिलाई। विद्यालय...