रुद्रपुर, फरवरी 3 -- खटीमा, संवाददाता। साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन की इंटरनेशनल प्रतियोगिता में सिटी कॉन्वेंट स्कूल के 23 विद्यार्थियों ने गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस ओलंपियाड में कक्षा एक से 9 तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रधानाचार्य डॉ. अमित रोनाल्ड चौहान ने बताया कि मैथमेटिक्स ओलंपियाड में हिमांशी भाटिया, अंविता पंत, दिव्यांशी पोखरिया, सांची, आयुष महर, पीहू, प्रियांशु चंद, आरव सकलानी, किशन सिंह राणा, शौर्य खोलिया, आयुष बोरा, भास्कर सिंह, प्रतीक बसेड़ा, तनिष्का जोशी, इंग्लिश ओलंपियाड में पूजा, तमन्ना, रुद्रमन सिंह भुल्लर और साइंस ओलंपियाड में रीतिका चंद, प्रतिभा राणा, प्रियांशी चंद, सौम्य बिष्ट, गौरांशी जोशी, पार्थ मनोला ने मेडल जीते। विद्यालय प्रबंधक प्रवीण उपाध्याय, एजुकेशनल डायरेक्टर तिलक उपाध्याय, प्रधानाचार्य डॉ. ...