रुद्रपुर, जून 1 -- खटीमा सिटी कॉन्वेंट स्कूल के आर्मी एनसीसी कैडेट्स ने कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर रानीखेत का भ्रमण किया।शुक्रवार को 78 यूके बटालियन एनसीसी हल्द्वानी के कमान अधिकारी कर्नल कुंदन शर्मा (सेना मेडल) के सहयोग से सिटी कॉन्वेंट स्कूल के एनसीसी कैडेट्स ने कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर का भ्रमण किया जो देश की सबसे पुरानी प्रतिष्ठित एवं सबसे पहली परमवीर चक्र विजेता रेजिमेंट है । भ्रमण के दौरान कैडेट्स ने जवानों की ट्रेनिंग संबंधी गतिविधियों को देखा,समझा इस दौरान कैडेट्स ने सिम्युलेटर फायरिंग,डिजिटल मैप रीडिंग नर्सरी, ऑब्स्टिकल ट्रेनिंग एरिया, बंकरस, मनकामेश्वर मंदिर, वूलन शॉल फैक्ट्री,डिजिटल तारा मंडल,गोल्फ ग्राउंड आदि का भ्रमण किया।इस दौरान विद्यालय के छात्र रहे एवं एनसीसी आर्मी के कैडेट रहे कैलाश सिंह बिष्ट,हरीश बोरा ने भी कसम परेड के दौरान 6...