रुद्रपुर, जुलाई 12 -- खटीमा। 78 यूके बटालियन एनसीसी हल्द्वानी की ओर से अलक्ष्या पब्लिक स्कूल खटीमा में आर्मी विंग सीनियर डिवीजन के लिए भर्ती हुई। इसमें 26 विद्यार्थियों का चयन एनसीसी के लिए हुआ है। भर्ती प्रक्रिया 78 यूके बटालियन के नायब सूबेदार विरेन्द्र सिंह, अजय बोहरा, सेकेंड ऑफिसर दिनेश चन्द्र चिल्कोटी, डीआई जगदीश सामंत की देखरेख में हुई। भर्ती प्रक्रिया में 35 विद्यार्थीयों ने प्रतिभाग किया। इसमें 26 विद्यार्थी चयनित हुए। चयनित विद्यार्थियों को स्कूल उपाध्यक्षा जया चुफाल, प्राजेश गोस्वामी, प्रबंधक विनोद बोहरा, प्रधानाचार्य अजय बोहरा, उप प्रधानाचार्य विनोद चंद आदि ने बधाई दी। उधर, सिटी कॉन्वेंट स्कूल के भी 25 विद्यार्थियों का चयन एनसीसी के लिए हुआ। 78 यूके बटालियन हल्द्वानी द्वारा भर्ती कैंप में विद्यालय के 150 विद्यार्थियों ने प्रतिभ...