मुजफ्फरपुर, जून 23 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जदयू के जिला उपाध्यक्ष रमेश कुमार ओझा ने सोमवार को नए सिटी एसपी कोटा किरण से मुलाकात की। उन्होंने घर में हुए डकैती कांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की। उनका आरोप था कि घटना के तीन माह बाद भी सदर पुलिस के हाथ खाली हैं। सिटी एसपी ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है। जानकारी हो कि 21 फरवरी की रात करीब आठ बजे सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा में रमेश कुमार ओझा की पत्नी प्रभा देवी को हथियार के बल पर बंधक बनाकर करीब डेढ़ घंटे तक लूटपाट की गई थी। बाइक सवार आधा दर्जन अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...