मुजफ्फरपुर, नवम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने मंगलवार देर शाम में शहरी इलाके के सभी थानेदारों के साथ अपराध नियंत्रण को लेकर बैठक की। इसमें थानेदारों को बीते पांच माह के दौरान हुई लूट, हत्या, डकैती, छिनतई के मामलों में सत्यापित आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया। वहीं, दोनों डीएसपी के नेतृत्व में स्मैकियों के अड्डों पर छापेमारी के लिए टीम बनाई। सिटी एसपी ने क्राइम समीक्षा में पाया कि ज्यादातर घटनाएं स्मैकिया गिरोह अंजाम दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...