मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने शुक्रवार को सदर थाना और अहियापुर थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थानों की समग्र स्थिति का जायजा लिया और गश्ती वाहनों तथा डायल 112 की तैनाती व उसके स्टेटस को चेक किया। सिटी एसपी ने निरीक्षण के दौरान लंबित मामलों की समीक्षा की। थानों में अनुसंधान कार्य की गति, केस निष्पादन की स्थिति एवं रिकॉर्ड की जांच की। उन्होंने थानेदारों को स्पष्ट निर्देश दिए कि लंबित मामलों को समयबद्ध तरीके से निपटाना प्राथमिकता हो और सभी जांच अधिकारी आईओ अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी और तत्परता से निभाएं। सिटी एसपी ने थाने के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराध नियंत्रण में सतर्क रहें। सिटी एसपी के निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ न...