गया, जून 13 -- शहर में चोरी की घटनाओं के मद्देनजर सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने ज्वेलरी शॉप के दुकानदारों के साथ बैठक की और सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे, अलार्म सिस्टम और सुरक्षा गार्ड्स की तैनाती को लेकर दुकानदारों को जरूरी निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि ज्वेलरी शॉप्स हाई रिस्क जोन में आती हैं, इसलिए सुरक्षा में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने स्थानीय थाने के थानेदारों को नियमित पेट्रोलिंग और सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक का उद्देश्य शहर की ज्वेलरी दुकानों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करना और वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करना था। नगर पुलिस अधीक्षक ने संचालकों के साथ संवाद करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने पर बल दिया। पुलिस ने दुकानों में उच्च गुणवत्ता वाले सीस...