रांची, जुलाई 17 -- रांची। विवेकानंद यूथक्वेक फाउंडेशन की ओर से एलपी पब्लिक स्कूल किशोरगंज में नशामुक्ति अभियान चलाया गया। मुख्य अतिथि सिटी एसपी अजीत कुमार ने छात्रों को नशापान के दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए इससे दूर रहने की अपील की। उन्होंने छात्रों को नशा नहीं करने की भी शपथ दिलाई। फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ गौरव अग्रवाल ने कहा कि नशा शरीर का नाश करता है। राज्य व देश के विकास का बाधक है। मौके पर विद्यालय के संचालक जितेंद्र पाठक, संजीव कुमार, शोधार्थी जितेंद्र कुमार, नीतीश पाठक आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...