मुजफ्फरपुर, जून 1 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं. सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने शनिवार की देर रात सुपर पेट्रोलिंग पर शहर में निकले। उन्होंने शहरी इलाके में गश्त का हाल देखा और थाने में ओडी व संतरी ड्यूटी की जांच की। इसमें कई जगहों पर सिटी एसपी ने खामी पाई तो संबंधित अधिकारी को फटकार लगाई। गश्त पर निकले पुलिस कर्मियों को हमेशा मुस्तैद और चुस्त रहने की हिदायत दी। रोको-टोको अभियान के तहत रात में सड़क पर संदिग्ध दिखने वालों की जांच करने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...