जमशेदपुर, मई 9 -- जमशेदपुर।सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने शुक्रवार को जमशेदपुर एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। उनके साथ डीएसपी सीसीआर मनोज ठाकुर और सोनारी थाना प्रभारी भी मौजूद रहे। इस दौरान एयरपोर्ट के सभी गेटों, वॉच टावरों और एयर ट्रैफिक कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान सुरक्षा प्रोटोकॉल और इमरजेंसी ड्रिल की भी समीक्षा की गई। अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक चाक-चौबंद रखने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही सतर्कता बढ़ाने और संभावित आपात स्थितियों से निपटने के लिए त्वरित कार्रवाई की रणनीति पर भी जोर दिया गया।सिटी एसपी ने संबंधित अधिकारियों को हर समय अलर्ट मोड में रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी देने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...