जमशेदपुर, अगस्त 20 -- आईआईटी खड़गपुर के 75वें स्थापना दिवस समारोह में जमशेदपुर के सिटी एसपी कुमार शिवाशीष को यंग एलुमनस अचीवर अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड उन्हें उत्कृष्ट नेतृत्व और प्रशासन की श्रेणी में प्रदान किया गया। कुमार शिवाशीष को यह सम्मान पुलिसिंग में तकनीक के प्रभावी उपयोग, महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देने और प्रशासनिक नेतृत्व क्षमता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करने के लिए दिया गया। कार्यक्रम के दौरान आईआईटी खड़गपुर के निदेशक सुमन चक्रवर्ती और एचसीएल के संस्थापक अर्जुन मल्होत्रा ने संयुक्त रूप से उन्हें अवार्ड प्रदान किया। इस अवसर पर संस्थान के प्राध्यापक, छात्र-छात्राओं और पूर्व छात्रों की बड़ी संख्या मौजूद रही। आईआईटी खड़गपुर के पूर्व छात्र रहे कुमार शिवाशीष की उपलब्धियों को देखते हुए संस्थान ने उन्हें अपने गौरव...