गाजीपुर, मई 19 -- गाजीपुर, संवाददाता। शहर के मिश्र बाजार स्थित राजकीय सिटी इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों सहित खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है। अब इस विद्यालय में पढ़ने वाला छात्र पढ़ाई के साथ ही खेल के क्षेत्र में भी बेहतर कर सकता है। छात्रों की खेलकूद प्रतिभा निखारने के लिए 4.92 करोड़ की लागत से इनडोर मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। शासन की ओर से जल्द ही इनडोर स्टेडियम के लिए पहली किस्त के रूप में धनराशि भी जारी कर दी जाएगी। डीआईओएस भाष्कर मिश्रा ने इंटर कालेज के प्रधानाचार्य दिनेश यादव से प्रस्ताव मांगकर शासन को भेज दिया था। डीआईओएस ने बताया कि जल्द ही कार्यदायी संस्था नामित करते हुए कार्य शुरू कराएं जाएंगे। शहर स्थित माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीन राजकीय सिटी इंटर कॉलेज बहुत पुराना विद्यालय है। शासन ने माध्यमिक विद्यालयों में प...