मुजफ्फरपुर, जुलाई 14 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सिटीज 2.0 को लेकर पीएमसी (प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट) की बहाली की तैयारी शुरू हो गई है। कंसल्टेंट के चयन के लिए स्मार्ट सिटी ने टेंडर जारी कर दिया है। इससे जुड़ी प्रक्रिया अगस्त तक पूरी हो जाएगी। दरअसल, सिटीज 2.0 के तहत कचरा प्रबंधन और निष्पादन पर फोकस है। इसको लेकर 93.75 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके अंतर्गत रौतनिया डंपिंग सेंटर में सीएंडडी प्लांट लगाया जाना है। प्लांट में मकान तोड़ने, निर्माण आदि से जुड़े कंक्रीट के मलबे का निष्पादन होगा। मलबे से गिट्टी, पेवर ब्लॉक आदि बनाए जाएंगे। इसके अलावा प्लास्टिक के कचरे से ईंधन/आरडीएफ (रिफ्यूज्ड डेराइव फ्यूल) बनाया जाएगा। कचरा उठाव या ढुलाई के लिए सौ से अधिक वाहन खरीदे जाएंगे। कचरा ट्रांसफर स्टेशन समेत कई अन्य कार्य भी होंगे। इसको लेकर चयन...