मुजफ्फरपुर, सितम्बर 14 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सिटीज 2.0 के लिए जमीन को रोक सूची में डालने की तैयारी है। इसको लेकर नगर आयुक्त ने जिला अवर निबंधक मोतीपुर के अवर निबंधक और मड़वन व कांटी के अंचलाधिकारी को पत्र लिखा है। इसमें सिटीज 2.0 को लेकर कांटी में मिली जमीन के अलावा निगम के अन्य इलाकों से भी जुड़े जमीनों की विस्तृत सूची देते हुए संबंधित भूमि को रोक सूची में डालने का अनुरोध किया है। रोक सूची में शामिल होने वाली भूमि का अवैध तरीके से रजिस्ट्री या दाखिल-खारिज नहीं हो सकेगा। दरअसल, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर कई स्तरों पर काम होने हैं। इसको लेकर डीएम की रिपोर्ट व अन्य प्रावधानों के तहत बीते अप्रैल में प्रमंडलीय आयुक्त ने कांटी अंचल के अंतर्गत स्मार्ट सिटी के सिटीज 2.0 परियोजना को लेकर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के विस्तार व सुदृढ़ीकरण कार्य...