जमशेदपुर, नवम्बर 29 -- नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सिटीजन सर्विस पोर्टल में बड़े बदलाव किए गए हैं। अब कई महत्वपूर्ण सेवाएं बिना लॉग-इन के ही उपलब्ध होंगी, जिससे आमलोगों को जानकारी प्राप्त करने और शिकायत दर्ज कराने में आसानी होगी। पुलिस विभाग का कहना है कि यह पहल जनता और प्रशासन के बीच संवाद को और मजबूत करेगी। अपराधियों की जानकारी अब सहज उपलब्ध नई व्यवस्था के तहत कोई भी व्यक्ति बिना लॉग-इन किए गोपनीय सूचना दे सकेगा। कुख्यात और इनामी अपराधियों से संबंधित जानकारी, उनकी प्रोफाइल और अपडेट्स भी सीधे पोर्टल पर देखे जा सकेंगे। पुलिस का मानना है कि इन सुविधाओं से नागरिकों की भागीदारी बढ़ेगी और अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी। ई-शिकायत और सत्यापन सेवाओं में हुई एंट्री पोर्टल पर अब ई-शिकायत दर्ज कराना, किरायेदार व घरेलू सहायक का सत्यापन क...