महाराजगंज, सितम्बर 17 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सामाजिक संस्था सिटीजन फोरम से जुड़े लोगों ने नगर विकास के सचिव व जिले के नोडल अधिकारी अनुज कुमार झा से मुलाकात की। इस दौरान नगर में औद्योगिक प्राधिकारण के गठन की मांग की। सिटीजन फोरम के अध्यक्ष डॉक्टर बलराम भट्ट के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर जिले की समस्याओं व उसके समाधान को लेकर चर्चा की। महराजगंज औद्योगिक विकास प्राधिकरण के गठन की मांग के साथ ही महराजगंज में एक विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग भी किया। इसके अलावा कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में सचिव नगर विकास अनुज कुमार झा के समक्ष फोरम ने नगर पालिका क्षेत्र में जल निकासी की दीर्घकालीन समुचित योजना बनाए जाने,बस स्टेशन सहित पूरे शहर में स्वच्छता सुविधा उपलब्ध कराए जाने, उच्च गुणवत्ता के साथ शवदाह गृह बनाए जाने, महराजगंज...