आगरा, नवम्बर 21 -- सिटीजन क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में सिटीजन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट शनिवार (आज) से सेंट जोंस कॉलेज ग्राउंड पर शुरू होगा। दो दिन चलने वाले टूर्नामेंट में पहले दिन चार मुकाबले खेले जाएंगे। रविवार को सेमीफाइनल और फाइनल मैच होंगे। सिटीजन क्रिकेट क्लब के सचिव मुईन बाबूजी ने बताया कि टूर्नामेंट का उद्घाटन सेंट जोंस कॉलेज के प्राचार्य डॉ.एसपी सिंह प्रातः 8:30 करेंगे। इससे पूर्व शु्क्रवार को टूर्नामेंट की तैयारी का आयोजन समिति ने जायजा लिया। मुईन बाबूजी और बल्देव भटनागर ने ग्राउंड और पिच का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद दोनों ने कहा कि ऐसी पिच तैयार की गई है जो गेंदबाज और बल्लेबाजों को समान रूप से मदद करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...