आगरा, नवम्बर 20 -- सिटीजन क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में 22-23 नवंबर को सेंटजोंस कॉलेज मैदान पर सिटीजन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होगा। गुरुवार को यूथ हॉस्टल में टूर्नामेंट की ट्रॉफियों व टीम जर्सी का अनावरण हुआ। टूर्नामेंट में भाग ले रही सभी आठ टीमों के कप्तानों को उनकी टीम के लिए जर्सी प्रदान की गईं। आयोजन सचिव मुईन बाबू ने बताया टूर्नामेंट 22 और 23 नवंबर को सेंट जोंस कॉलेज ग्राउंड पर खेला जाएगा। इसमें 8 टीमें प्रतिभाग करेंगी। नॉकआउट टूर्नामेंट में शुरुआती मैच 8-8 ओवर के होंगे, जबकि सेमीफाइनल और फाइनल 10-10 ओवर के खेले जाएंगे। वरिष्ठ खेल प्रशासक बलदेव भटनागर ने कहा कई वर्षों से आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट का खिलाड़ी और दर्शकों को काफी इंतजार रहता है। क्रिकेट गैलेक्सी की सीईओ सिम्मी कपूर ने सभी टीमों के कप्तान को जीत के लिए शुभ...