सुल्तानपुर, जुलाई 11 -- चांदा, संवाददाता शुक्रवार को विकास खण्ड प्रतापपुर कमैचा के ब्लॉक मीटिंग हाल में पंचायत सहायकों व सफाई कर्मचारियों की बैठक हुई । ग्राम पंचायतों में स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के अंतर्गत सिटिजन फीडबैक को लेकर जागरूकता व प्रशिक्षण बढ़ाने के उद्देश्य से एक विशेष उन्मुखीकरण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में ग्राम पंचायत प्रधानों, पंचायत सहायकों, सफाई कर्मियों एवं पंचायत सचिवों को भागीदारी के लिए प्रशिक्षित किया गया। बैठक का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप जूम के माध्यम से पंचायती राज निदेशालय, लखनऊ द्वारा किया गया, जिसमें संबंधित अधिकारियों द्वारा सिटिजन फीडबैक एकत्र करने की प्रक्रिया, महत्व एवं तकनीकी पहलुओं पर विस्तृत दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। इस अवसर पर एडीओ पंचायत दीपक प्रजापति, प्रधान संघ अध्यक्ष अमरदेव सिंह...