सहरसा, अप्रैल 10 -- सिमरी बख्तियारपुर। एक प्रतिनिधि सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र के सिटानाबाद दक्षिणी पंचायत में विभिन्न सरकारी योजनाओं में अनियमितता बरते जाने का मामला उजागर हुआ है। अनियमितता मामले में सिटानाबाद दक्षिणी पंचायत में पदस्थापित रहे एक पंचायत सचिव के ऊपर करवाई की गाज गिरेगी, वही दो कर्मियों की संविदा सेवा समाप्त होगी। अनियमितता मामले में तीन कर्मियों पर प्रपत्र क गठित होगा। वही सिटानाबाद दक्षिणी पंचायत के मुखिया को पद से हटाने के लिए बीडीओ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी को अनुशंसा करेंगे। एक सेवानिवृत पंचायत सचिव से गबन की राशि की वसूली की जाएगी। सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के बीडीओ जयकिशन ने बताया कि सिटानाबाद दक्षिणी के पंचायत सचिव शशिभूषण कुमार, तत्कालीन तकनीकी सहायक संतोष कुमार, एवं तत्कालीन लेखापाल जुली कुमारी के...